Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhआधा दर्जन फ्लैट्स में चोरी करने...

आधा दर्जन फ्लैट्स में चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

Banner Advertising

रायपुर। राजधानी में फ्लैट्स को निशाना बनाकर आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अंतर्राज्यीय चोरों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और चोरी के बाद फरार होते हुए अम्बिकापुर में पुलिस के हत्थे चढ़े।

एक जैसी वारदात, अलग-अलग थाने
चोरों ने थाना आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेन्द्र नगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में फ्लैटों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की थी। घटना के बाद तीन थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें बीएनएस की धारा 331(3), 305(ए) लगाई गई है।

कैसे पकड़े गए आरोपी?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एक विशेष टीम बनाई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को अम्बिकापुर से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने फ्लैटों में घुसकर ताले तोड़ने और लाखों के जेवर व सामान चुराने की बात कबूल की।

जप्त सामान: सोने के जेवरात – 36 ग्राम, चांदी के जेवरात – 843 ग्राम, 9 हाथ घड़ियाँ, 1 iPhone, 3 मोबाइल फोन, कुल अनुमानित मूल्य – ₹6.20 लाख

गिरफ्तार आरोपी:
विनोद सन्नी गौर, उम्र 22 वर्ष, निवासी पुणे, महाराष्ट्र
रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुरला वेस्ट, मुंबई

आगे की कार्रवाई:
दोनों आरोपियों पर रायपुर के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस को इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular