Wednesday, October 29, 2025
HomeChhattisgarhकांकेर में 21 नक्सलियों ने छोड़ा...

कांकेर में 21 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

Banner Advertising

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय रहे 21 नक्सलियों ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

जंगलवार कॉलेज परिसर में आयोजित आत्मसमर्पण कार्यक्रम में सभी नक्सलियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर उनका मुख्यधारा में स्वागत किया।

नक्सलवाद के खात्मे के लिए जारी अभियान के बीच पुलिस ने हाल ही में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब मुठभेड़ों के बजाय आत्मसमर्पण को प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस ने नक्सलियों को स्पष्ट संदेश दिया था कि यदि वे आत्मसमर्पण कर समाज में लौटते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा, अन्यथा फोर्स सख्त कार्रवाई के लिए तैयार है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular