Wednesday, October 30, 2024
Homeखेल3rd T20I Score : सूर्या और...

3rd T20I Score : सूर्या और कुलदीप की आंधी में उड़ गया अफ्रीका

Banner Advertising

India vs South Africa, IND vs SA 3rd T20I Score : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 3 मैचों (3rd T20I Score) की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. 

3rd T20I Score : सूर्या और कुलदीप की आंधी में उड़ गया अफ्रीका

सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था. जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी. जबकि तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार (14 दिसंबर) को जोहानिसबर्ग में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 202 रनों का टारगेट दिया था. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी.

3rd T20I Score : सूर्या और कुलदीप की आंधी में उड़ गया अफ्रीका

इस टारगेट के जवाब में पूरी अफ्रीकी टीम 13.5 ओवर में ही 95 रनों पर सिमट गई और यह मुकाबला 106 रनों के अंतर से गंवा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज बराबर कर दी.

3rd T20I Score : सूर्या और कुलदीप की आंधी में उड़ गया अफ्रीका

अफ्रीका के लिए मैच में डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 35 और एडेन मार्करम ने 25 रन बनाए. जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटके. 

मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए. टीम ने 29 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) केशव महाराज की लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए थे.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

3rd T20I Score : सूर्या और कुलदीप की आंधी में उड़ गया अफ्रीका

यशस्वी 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर कैच आउट हुए. जबकि सूर्या ने मोर्चा संभाले रखा और 56 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय आतिशी पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका चौथा शतक रहा. सूर्या ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जमाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियमस ने 2-2 झटके. जबकि तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला.

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular