Friday, August 29, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ के 4 बीएड-डीएलएड कॉलेजों की...

छत्तीसगढ़ के 4 बीएड-डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द, 250 सीटें घटीं

Banner Advertising

रायपुर. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) ने देशभर के 380 बीएड/डीएड कॉलेजों, जिनमें छत्तीसगढ़ के 4 संस्थान भी शामिल हैं, की मान्यता रद्द कर दी है। इस फैसले से छत्तीसगढ़ में 250 सीटें घट गई हैं, जिन पर अब शैक्षणिक सत्र 2025–26 में प्रवेश नहीं हो सकेगा।

रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई
NCTE हर कॉलेज से प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट मांगता है। लेकिन जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई, उन्होंने न रिपोर्ट दी और न नोटिस का जवाब दिया। इसके चलते NCTE की मान्यता समिति ने अपनी 423वीं बैठक में यह बड़ा फैसला लिया।

छत्तीसगढ़ के इन चार कॉलेजों की मान्यता समाप्त की गई:
श्री कृष्णा कॉलेज, जांजगीर-चांपा
कांति दर्शन महाविद्यालय, राजनांदगांव
श्रीराम शिक्षा महाविद्यालय, राजनांदगांव
श्री शिरडी साईं शिक्षण, अंबिकापुर

इनमें संचालित बीएड, डीएलएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों की 100+100+50 यानी कुल 250 सीटें अब बंद मानी जाएंगी।

राज्य में कुल कितनी सीटें?
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 140 बीएड कॉलेज हैं, जिनमें 14,500 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं  89 डीएलएड कॉलेज में 6,700 सीटें उपलब्ध हैं।

NCTE के इस निर्णय से राज्य में बीएड और डीएलएड की उपलब्ध सीटों में गिरावट आ गई है, जिससे इच्छुक अभ्यर्थियों को आने वाले सत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

शिक्षा विभाग की नजरें अब बाकी संस्थानों पर
अब बाकी मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों को भी सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि NCTE की ओर से स्पष्ट संकेत है कि रिपोर्टिंग और पारदर्शिता में चूक होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular