Thursday, September 12, 2024
HomeChhattisgarh8 लाख के इनामी माओवादी ने...

8 लाख के इनामी माओवादी ने छोड़ा लाल आतंक का साथ, लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में हुआ शामिल

Banner Advertising

दंतेवाड़ा। नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए 8 लाख इनामी माओवादी ने आज सुरक्षा बल के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी ईरपानार और कडियामेटा क्षेत्र में हुई बड़ी घटनाओं में शामिल था।

आत्मसमर्पित माओवादी पामेड एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और दंडकारण्य सब जोनल कमेटी में कम्युनिकेशन टीम सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है।

बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान चलाया जा रहा है, जिससे प्रभावित होकर माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन एवं नक्सल पुनर्वास नीति के तहत विश्वास, विकास और सुरक्षा की भावना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

वहीं इस योजना से प्रभावित होकर वर्ष 2021 से पूर्वी बस्तर डिवीजन में कार्यरत कंपनी नंबर 6 का पीपीसीएम ने हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा की राह चुनी है। पीपीसीएम कैडर समेत बड़े इनामी माओवादी कैडर भी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular