रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंचने पर पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर नहीं थे। बघेल ने उनका पंडित रविशंकर शुक्ल विवि में बनाए हैलीपेड पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ में विभिन्न योजनाओं के लिए लोकार्पण कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की।