Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108...

छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का किया गया सम्मान

Banner Advertising

09 मार्च 2024 । छत्तीसगढ़ महिला सम्मान समारोह (108) का सफलतम आयोजन दिनाँक 08 मार्च 2024 को शुक्रवार (महाशिवरात्रि ) को वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन रायपुर मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संम्पन्न हुआ । जिसमे 108 सेवाभावी महिलाओं एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया ।

छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का किया गया सम्मान

उक्त कार्यक्रम की मुख्य सहयोगी रीतू लुनिया एवं अतिथिगण सविता जग्गी ,सीमा कटंकर ,रविंद्र सिंह, धर्मेन्द्र दुर्घा,राजेश बरलोटा ,नंदकुमार वर्मा एवं हीरानंद दुल्हानी (पप्पू भैया) थे ।

छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का किया गया सम्मान

सभी सम्मानित अतिथिगणों ने कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रसंसा की । जैसे जैसे सम्मान समारोह सम्पन्न होता रहा पुरा हॉल तालियों की गड़गडा़हट गूँजता रहा ।

छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का किया गया सम्मान

शिवरात्रि पर्व होने के कारण हर हर महादेव का जय घोष होता रहा । महा शिवरात्रि के उपवास होने के कारण फलाहार एवं उपवास सामग्री की व्यवस्था संस्था द्वारा किया गया ।

छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का किया गया सम्मान

सम्मान मे सभी के मोमेंटो ,साल, श्रीफल,पगड़ी, माला, सिलवर कोटेड शिव दरबार की मूर्ति बैच एवं टिफिन बॉक्स व एक आकर्षक बैग जिसमे फलाहारी पैकेट मिठा एवं पानी बॉटल प्रदान करके सबको स- सम्मान बिदा किया गया ।

छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का किया गया सम्मान

सभी सम्मानित महिलाओं व संस्थाओं के सदस्यों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम पूर्णतः मुख्य संरक्षक छबीलाल सोनी के माग दर्शन मे सम्पन्न हुआ । उक्ताशय कि जानकारी कार्यक्रम के संयोजनक् लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने दी ।

छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का किया गया सम्मान
NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular