रायपुर। मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स अरीना बैडमिंटन हॉल में छत्तीसगढ़ इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट शुरू हो गया। मंगलवार को पहले दिन भारत के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
भारत के जूनियर खिलाड़ी रौनक चौहान और तनु चंद्रआ ने अपने-अपने मुकाबले जीते। और अपने खेल से दर्शकों का दिल भी जीता। कल सुबह 9बजे से मेन ड्रॉ के मैचेस खेले जाएंगे। दर्शकों के लिए फ्री एंट्री है और बैठने की व्यवस्था भी है।