रायपुर। खेती-किसान से सीधे जुड़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सपरिवार गांव कुरुदडीह स्थित अपने खेतों में पहुंचकर ‘बढ़ौना’ रस्म का निर्वहन किया. इस अवसर का फोटो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है. खेतों में फसलों की लुआई पूरी होने पर मनाए जाने वाले ‘बढ़ौना’ की रस्म को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है, धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी. इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है. महतारी की कृपा सब पर बनी रहे.
बघेल ने सपरिवार मनाई ‘बढ़ौना’ की रस्म, बताया- इस बार अच्छी हुई है धान की पैदावार
RELATED ARTICLES