बलौदाबाजार. जिले से लाखों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक महिला को ठगों ने अपने जाल में फंसाकर अपना शिकार बनाया. हालांकि, SSP दीपक झा और साइबर सेल पुलिस की सक्रियता से ठगी की रकम वापस कर ली गई है.बता दें कि, कंचन बंछोर असिस्टेंट ऑफिसर निवासी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री हिरमी ने पुलिस से ठगी की शिकायत की थी. पीड़िता ने बताया कि, एक नंबर से SBI क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के संबंध में फोन आया था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से AnyDeskapp डाउनलोड करने को कहा. उसके बाद गूगल में sbicard.com लॉगिन कराके कार्ड ब्लॉक करने के लिए प्रोसेस कराया. इस दौरान पेटीएम से रकम 98907 रुपए डमी-एकाउंट में ट्रांसफर कराया. जो ट्रांसफर नहीं हुआ. उसके बाद ठग ने फोन पे पर 49907-49907 रुपए दो बार ट्रांसफर कराया. साथ ही क्रेडिट कार्ड से भी 33132 रुपए ट्रांसफर करा लिया.जानकारी के अनुसार, ठग ने महिला को 1,32,946 रुपए का चूना लगाया था. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइबर पुलिस पोर्टल में ठगी की जानकारी को विधिवत अपडेट किया. पुलिस ने तत्काल 4 बैंकों का खाता नंबर फ्रीज कराकर कुल 99814 रुपए को तुरंत फ्रीज करवाया.पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि, आरोपी ने पीड़िता से ठगी गई राशि को 20 अलग-अलग बैंक खाते में पैसे को ट्रांसफर किया था. जिसे वापस कर लिया गया है. जिसके बाद साइबर सेल बलौदाबाजार के निवेदन पर न्यायालय ने 24 घंटे के बाद ही होल्ड की गई रकम को पीड़िता के खाते में वापस करने के संबंध में लिखित आदेश दिया. आदेश आने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार दीपक झा ने पीड़िता को राशि वापस की. पैसे मिलने के बाद पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया है.
क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठग ने महिला को लगाया चूना, फिर SSP झा और साइबर सेल की टीम ने ऐसे कर दिखाया कमाल
RELATED ARTICLES