रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट के तुरंत बाद हाई लेवल मीटिंग लेंगे। अन्य कार्यक्रम स्थगित कर शाम को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। नक्सल विरोधी अभियान की मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे। कैबिनेट के तुरंत बाद मंत्रालय में शाम को हाई लेवल मीटिंग होगी। हाई लेवल मीटिंग में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि कैबिनेट बैठक में महतारी वंदन योजना और रसोई गैस सब्सिडी पर फैसला हो सकता है। हालांकि बैठक का एजेंडा अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। सरकार की ओर से सभी मंत्रियों को रायपुर पहुंचने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रही इस बैठक में सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। वहीं, कैबिनेट में मोदी की गारंटी पत्र को पूरा करने की चर्चा होगी।