Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजLightning Strike : आकाशीय बिजली गिरने...

Lightning Strike : आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

Banner Advertising

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike) से 2 अलग-अलग शहरों में 5 लोगों की मौत हो गई। जशपुर के सन्ना में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की जान गई। वहीं रायगढ़ में 14 साल की बच्ची और 50 साल की महिला ने दम तोड़ा है।

रायगढ़ जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike) से 2 लोगों मौत हो गई। दुर्गापुर की रहने वाली मनीषा मंडल (16) दोपहर में अचानक बारिश होने पर घर के बाहर सूख रहे कपड़े उतारने गई। इसी दौरान बिजली गिरने से चपेट में आ गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

दूसरी घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है। बुधनी मिंज (50) शाम करीब साढ़े 4 बजे घर के बाहर बरामदे के पास बैठी थी। तभी बिजली गिरने उसकी मौत हो गई।

जशपुर जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में रोपा लगाने गए पति-पत्नी पर बिजली गिरी है। वहीं एक और व्यक्ति की भी खेत में काम करने के दौरान झुलस गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। 3 दिन में 6वीं मौत है। घटना सन्ना थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले पति-पत्नी एकम्बा गांव के थे। पति मोहर साय (56) और पत्नी पबरी बाई (50) की मौत हुई है। पत्नी की मौके पर और पति को इलाज के लिए सन्ना अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई।

वहीं दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली (अ) की है। जगसाय राम (45) अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी, जिसकी चपेट में वह आ गया। जगसाय की मौके पर ही मौत हो गई।

जानें क्यों गिरती है बिजली : आसमान में विपरीत एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए आपस में टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है और वह धरती पर गिरती है।

आकाशीय बिजली (Lightning Strike) पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशती है जहां से वह गुजर सके। यदि यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है, लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढि़या कंडक्टर का काम करता है।

आकाशीय बिजली से बचने के उपाय

अगर आप बादलों के गरजने के समय घर के अंदर हैं तो घर के अंदर ही रहें।
बिजली पैदा करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रखें, जैसे रेडिएटर, फोन, धातु के पाइप, स्टोव इत्यादि।
पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जाने से बचें।
अगर आप खुले मैदान में हैं तो जल्दी से किसी बिल्डिंग में जाकर खड़े हो जाएं।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular