Mohla Manpur NEWS : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में शिक्षक लंकेश भंडारी की बाइक सड़क पर बैठे मवेशियों की टकरा गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान दम (Teacher Dies Road Accident) तोड़ दिया। मामला अंबागढ़ चौकी क्षेत्र का है।
दरअसल, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के परसाटोला हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता लंकेश भंडारी अपने पैतृक गांव डोंगरगांव कुल्हाड़ी से देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेरेगांव पानीटंकी के पास राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे पर आवारा मवेशी बैठे हुए थे। जिससे टकरा गए।
गंभीर हालात में शिक्षक को पार्षद सुरेश नेताम और अन्य लोगों ने पिकअप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ चौकी ले गए, जहां नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह 4 बजे बेहतर इलाज के लिए परिजन रायपुर के डीके. एस अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत (Teacher Dies Road Accident) हो गई।
हाल ही में उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया था कि सड़क पर मवेशियों के इकट्ठे होने और मवेशियों के कारण किसी भी तरह से सड़क हादसा होने पर ग्राम पंचायत के सचिव, नगर पंचायत और नगर निगम के आला अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। बावजूद इसके आवारा पशु सड़कों पर बैठे नजर आ रहे हैं।
दो दिन पहले सड़कों पर बेसहारा मवेशियों की वजह से लोगों की हो रही मौत को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था। दरअसल, पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की गौठान योजना को बंद कर दिया गया है। मवेशियों को खुले में छोड़ने की वजह से राजधानी से लेकर गांव की गलियोंं तक आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।
इन मवेशियों की वजह से आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लगातार राज्य के मुख्य सचिव कलेक्टरों को निर्देशित कर रहे हैं। कलेक्टर एसडीएम, तहसीलदार व जनपद पंचायत को निर्देश दे रहे हैं। तहसीलदार सरपंच और सचिवों को निर्देश दे रहे हैं। इस तरह एक दूसरे को निर्देश देकर केवल खानापूर्ति की जा रही है।