Sunday, August 31, 2025
HomeChhattisgarhइधर कैश गबन किया और उधर...

इधर कैश गबन किया और उधर बहन की शादी में कर दिया खर्च, गिरफ्तार 

Banner Advertising

बिलासपुर। प्रार्थी सुब्रतो राय पिता आशित राय उम्र 29 साल निवासी मोपका थाना सरकण्डा हाल मुकाम ग्राम पंधी थाना सीपत जिला बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पर से रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ग्राम पंधी के बिलासपुर रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर वर्ष 2022 से कार्यरत है तथा बिलासपुर रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी में अनुराग पाण्डेय सीनियर ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जो कैश लाकर के इंचार्ज में था और लाकर की चाबी उसी के पास रहता था कि अनुराग पाण्डेय कंपनी में कैश लेन देन का काम करता था जो नगदी 6,00,000 रूपए का गबन किया है कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में धारा 316(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के द्वारा तत्काल टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से प्रकरण के फरार आरोपी की पता साजी कर आरोपी के गृह ग्राम पण्डौली थाना अतरौलिया जिला आजमगढ उत्तर प्रदेश में होने सूचना पर गिरफ्तारी हेतु ग्राम पण्डौली थाना अतरौलिया जिला आजमगढ उत्तर प्रदेश गया जहां आरोपी को उसके घर से अभिरक्षा में लेकर थाना सीपत लेकर आये आरोपी से पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, प्रकरण में प्रार्थी, गवाहो के कथन एवं दस्तावेज एवं आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तारी 22.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

अनुराग पाण्डेय पिता नागेंद्र पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी ग्राम पण्डौली थाना अतरौलिया जिला आजमगढ उत्तर प्रदेश

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular