Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhएसएसपी के सख्त निर्देश : क्लब,...

एसएसपी के सख्त निर्देश : क्लब, पब और बारों में युवतियों को फ्री में शराब परोसने पर मनाही

Banner Advertising

रायपुर. राजधानी रायपुर के नाइट क्लब्स अब महिलाओं के लिए फ्री एंट्री और फ्री शराब (शॉट्स) की सुविधा नहीं देंगे. शहर में बढ़ते पार्टी कल्चर और उससे जुड़े विवादों के बीच SSP लाल उमेंद सिंह ने सख्त निर्देश जारी करते हुए इन ऑफर्स पर रोक लगाने का आदेश दिया है. यह कदम बीते दिनों महादेव घाट में हुए एक विवाद के बाद उठाया गया है. दरअसल, देर रात पार्टी के बाद कुछ युवतियां क्लब से निकलकर महादेव घाट, रायपुरा पहुंची थीं. इस दौरान उनकी असामाजिक तत्वों से झड़प हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें लड़कियां और असामाजिक तत्वों के बीच मारपीट साफ दिखाई दे रही थी. जांच में पता चला कि ये युवतियां महासमुंद, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती से रायपुर आई थी.

राजधानी में सबसे अधिक क्लब और रेस्टोरेंट संचालित होते हैं, जिनमें सप्ताह के कुछ दिनों में विशेष ऑफर्स दिए जाते हैं. खासकर महिलाओं के लिए फ्री एंट्री और फ्री शॉट्स जैसी योजनाएं युवाओं को आकर्षित करती हैं, जिससे न केवल भीड़ बढ़ती है बल्कि शराब के नशे में अपराध की संभावनाएं भी अधिक हो जाती हैं. अब एसएसपी लाल उमेद सिंह ने क्लब संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह के ऑफर्स पर रोक लगाएं.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular