Sunday, August 31, 2025
HomeChhattisgarhगुम मोबाइल को खोजने कई जगहों...

गुम मोबाइल को खोजने कई जगहों पर छापेमारी, 305 मोबाइल खोज निकाला

Banner Advertising

रायपुर। गुम मोबाइल की खोज के लिए बलौदाबाजार पुलिस समाधान अभियान चला रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों समेत पड़ोसी राज्यों में छापे मारे। जिले से गुम हुए कुल 305 मोबाइल खोज निकाला गया।

इनकी कीमत 45 लाख रुपए के करीब बताई गई है। मोबाइल मालिकों को मंगलवार को पुलिस कम्युनिटी हॉल बुलाया गया था। यहां एसपी भावना गुप्ता ने खुद अपने हाथों से लोगों को उनके हैंडसेट लौटाए। एसपी भावना गुप्ता ने ही इस अभियान की शुरुआत की थी। अभियान के तहत पुलिस जिलेभर के थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट को गंभीरता से ले रही है। साइबर सेल और सीसीटीएनएस की संयुक्त टीम मिलकर इन मोबाइल की रिकवरी के निर्देश हैं। इसके लिए टीम ने कई दिनों तक मेहनत से काम किया।

जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, खैरागढ़ जैसे जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में छापे मारे और मोबाइल रिकवर किए। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया। पुलिस का आभार माना। इस दौरान एएसपी अभिषेक सिंह, डीएसपी तुलसी लेकाम, अपूर्वा क्षत्रिय आदि मौजूद रहे। गुम मोबाइल्स की रिकवरी में हैड कॉन्स्टेबल विनोद सिंह, कॉन्स्टेबल सूरज राजपूत, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन, हेमंत पटेल, सत्यम यादव, उमेश वर्मा आदि की भूकिा रही।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular