Thursday, July 3, 2025
HomeChhattisgarhट्रक और जीप की टक्कर में...

ट्रक और जीप की टक्कर में दुल्हन सहित 5 की मौत, दूल्हा गंभीर

Banner Advertising

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के रायसर इलाके में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बारातियों से भरी एक जीप और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद जीप के परखच्चे उड़ गए और शव बुरी तरह से गाड़ी में फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका। सुबह 6:10 बजे हुआ हादसा

यह दुर्घटना आज सुबह करीब 6:10 बजे भटकाबास गांव, रायसर (जयपुर ग्रामीण) के पास दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे (NH-148) पर हुई। जीप में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से लौट रही बारात सवार थी, जो राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी जा रही थी। रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार, ट्रक और जीप की टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया और स्थानीय लोग घायलों की मदद में जुट गए। हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनमें 18 वर्षीय दुल्हन भारती, निवासी मंडोली, शहडोल (MP) शामिल है। बाकी मृतकों में सीकर और झुंझुनूं के निवासी हैं। 25 वर्षीय दूल्हा विक्रम मीणा गंभीर रूप से घायल है और जयपुर के निम्स हॉस्पिटल में भर्ती है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular