Thursday, July 3, 2025
HomeChhattisgarhघर पर थी अकेली, रेप कर...

घर पर थी अकेली, रेप कर हुआ फरार, पुलिस ने पकड़ा

Banner Advertising

बिलासपुर। हीरी क्षेत्र की पीड़िता थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कि एक जुलाई के दोपहर 02:30 बजे ये अपने घर पर अकेली थी तभी गांव का मुकेश कुमार जगत आया और घर अंदर घूसकर जबरदस्ती इसके साथ गलत काम बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अगवत कराया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी. आर. टण्डन के विशेष मार्ग दर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। तथा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी मुकेश कुमार जगत पिता छोटे लाल जगत उम्म्र 22 साल साकिन सरसेनी थाना हिरीं जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी :- मुकेश कुमार जगत पिता छोटे लाल जगत उम्र 22 साल साकिन सरसेनी थाना हिरीं जिला बिलासपुर छ.ग.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular