Saturday, August 30, 2025
Homeदिल्ली“मेरी पंचायत” ऐप को वैश्विक स्तर...

“मेरी पंचायत” ऐप को वैश्विक स्तर पर बड़ी उपलब्धि, जिनेवा, स्विट्जरलैंड में डब्ल्यूएसआईएस चैंपियन अवार्ड जीता

Banner Advertising

दिल्ली। अपनी तरह के विशेष मोबाइल एप्लिकेशन “मेरी पंचायत” को एक्शन लाइन कैटेगरी: सांस्कृतिक विविधता और पहचान, भाषाई विविधता और स्थानीय कंटेंट के तहत प्रतिष्ठित वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसाइटी (डब्ल्यूएसआईएस) प्राइज 2025 चैंपियन पुरस्कार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। यह सम्मान डब्ल्यूएसआईएस पहल के तहत इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) द्वारा आयोजित डब्ल्यूएसआईएस+20 हाई लेवल इवेंट 2025 के दौरान प्रदान किया गया। डब्ल्यूएसआईएस प्राइज 2025 चैंपियन प्रोजेक्ट के रूप में मेरी पंचायत भारत के डिजिटल गवर्नेंस मॉडल की वैश्विक उत्कृष्टता का प्रतीक है। आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को औपचारिक रूप से डब्ल्यूएसआईएस चैंपियन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, संसदीय सचिव श्री विवेक भारद्वाज और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने डिजिटल माध्यमों से नागरिक-केंद्रित शासन को आगे बढ़ाने में मददगार रही मेरी पंचायत पहल की सराहना की। उन्होंने पारदर्शिता बढ़ाने, सहभागी लोकतंत्र को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर सूचना एवं ज्ञान के अंतर को पाटने के लिए ऐसे डिजिटल साधनों का और अधिक लाभ उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular