Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhअनुशासन, निरंतर अध्ययन और लक्ष्य के...

अनुशासन, निरंतर अध्ययन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता ही सफलता की असली कुंजी है : चांसलर अभिषेक अग्रवाल

Banner Advertising

रायपुर । आंजनेय विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ के चार दिवसीय बौद्धिक कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि धरसीवां विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि हारने वाले हमेशा हार का कारण बताते हैं, जबकि जीतने वाले जीत का मंत्र बताते हैं । उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियां सफलता की राह में सीढ़ी का कार्य करती हैं, बशर्ते हम उन्हें अवसर की तरह लें । उन्होंने छात्रों से असफलता से घबराने के बजाय उससे सीख लेने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी । उनका उद्बोधन विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक और उत्साहवर्धक रहा ।
चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर अध्ययन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता ही सफलता की असली कुंजी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का वातावरण छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल है, जिसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से अपने समय का सदुपयोग करने, सकारात्मक सोच बनाए रखने और शिक्षा को जीवन का मार्गदर्शक बनाने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा प्राप्त करने का स्थान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल सीखने का केंद्र होता है। श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से आत्ममंथन करने, अपने अंदर छिपी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें सही दिशा में विकसित करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक डॉ बी सी जैन, कुलपति डॉ टी रामाराव, कुलसचिव डॉ रुपाली चौधरी, अकादमिक डायरेक्टर डॉ संध्या वर्मा, डायरेक्टर डॉ जयेंद्र नारंग समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संयोजन छात्र अधिष्ठाता डॉ प्रांजलि गनी ने और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ रुपाली चौधरी ने किया ।

बॉक्स न्यूज़ – 1
सेमिकंडक्टर इंडस्ट्री एक बहुआयामी संरचना पर कार्य करती है : डॉ. जगदीश चंद्रा एस.
अंतिम दिन सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. जगदीश चंद्रा एस., जो वर्तमान में जर्मनी स्थित ब्रूक्स ऑटोमेशन के कंटेमिनेशन कंट्रोल ग्रुप के निदेशक हैं, ने आंजनेय विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह में विद्यार्थियों को सेमिकंडक्टर इंडस्ट्री के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । अपने संबोधन में उन्होंने सेमिकंडक्टर उद्योग के वैश्विक महत्व, ढांचे और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने बताया कि सेमिकंडक्टर इंडस्ट्री एक बहुआयामी संरचना पर कार्य करती है, जिसमें इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स, प्रोडक्शन टूल्स, यूटिलिटीज़, मैटेरियल्स, रसायन, मेट्रोलॉजी टूल्स, तकनीकी कार्यबल और विश्वविद्यालय जैसी विभिन्न इकाइयाँ शामिल होती हैं । यह इंडस्ट्री उपभोक्ताओं, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, मेडिकल, और अन्य उद्योगों के लिए चिप निर्माण करती है। डॉ. चंद्रा ने सेमिकंडक्टर के ऐतिहासिक विकास पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि वर्ष 1947 में पहला सॉलिड-स्टेट ट्रांजिस्टर विकसित हुआ था, जिसने इलेक्ट्रॉनिक क्रांति की नींव रखी। इसके बाद 1958 में पहला इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) विकसित किया गया, जिसमें पाँच प्रमुख घटक थे । 1961 में ट्रांजिस्टर युक्त IC ने उत्पादन के स्तर को और सशक्त बनाया । उन्होंने बताया कि 1950 के दशक से 1990 तक यह उद्योग ट्रांजिस्टर टेक्नोलॉजी, प्रोसेस टेक्नोलॉजी, प्रतिस्पर्धा, स्वचालन और बड़े पैमाने पर उत्पादन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा । डॉ. चंद्रा का यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए न केवल तकनीकी ज्ञान का स्रोत था, बल्कि उन्हें नवाचार और वैश्विक उद्योग की समझ से जोड़ने वाला एक प्रेरणादायक अनुभव भी रहा ।

बॉक्स न्यूज़ – 2
सभी संकायों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रेरणादायक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में कार्यशालाएं, सेमिनार, समूह चर्चा, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं कैरियर मार्गदर्शन सत्र शामिल रहे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विषय विशेषज्ञों द्वारा आयोजित सत्रों ने छात्रों को न केवल ज्ञानवर्धन का अवसर दिया, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाया। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है, और ये कार्यक्रम उसी दिशा में एक सफल पहल सिद्ध हुए।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular