Sunday, August 31, 2025
HomeChhattisgarh80 वरिष्ठ नागरिकों का रायपुर दर्शन...

80 वरिष्ठ नागरिकों का रायपुर दर्शन यात्रा, महापौर ने बस को दिखाई हरी झंडी

Banner Advertising

रायपुर। रायपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन के कम में आज रायपुर दर्शन यात्रा रखी गयी जिसमे 80 वरिष्ठ नागरिको को विशेष बस में ले जाकर नालदा लाईब्रेरी, महामाया मंदिर, आनंद समाज वाचनालय का भ्रमण करवाया गया। वरिष्ठ नागरिको की छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सब के अंतर्गत रायपुर दर्शन यात्रा को नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने ऐतिहासिक टाउन हॉल से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता एम्बेसडर शुभांगी ताई आप्टे, नगर निगम उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, उपअभियंता कृति शर्मा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अभिषेक तिवारी, अभिलाष वर्मा, सस्कृति विभाग की कार्यकग समन्वयक सुश्री निष्ठा जोशी की उपस्थिति में रवाना किया।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को 25 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रखे गये रजत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर के वरिष्ठ नागरिको को रायपुर दर्शन यात्रा करवाकर शहर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी देने पर वरिष्ठ नागरिको को हार्दिक बधाई दी एवं उनके सुखमय जीवन सुखी परिवार उज्जवल भविष्य हेतु कामनाएं की। महापौर ने रायपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन को सराहा।
इस अवसर पर स्वच्छता एम्बेसडर शुभागी ताई आप्टे ने स्वयं के प्रयासो से बनी कपड़े की थैलियां महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित सगी वरिष्ठ नागरिको को वितरित की और रायपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के महाभियान में सकारात्मक सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की। महापौर ने स्वच्छता ऐम्बेसडर के पर्यावरण हितैषी अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं इसे शहर राज्य और समाज के लिए हितकारी अभियान बताया।
रायपुर दर्शन यात्रा में रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों, मोहल्लो के रहवासी 50 वरिष्ठ नागरिक सहित गाना कैम्प और श्यामनगर वृद्धाश्रम में निवासरत 30 वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए। जिन्हें रायपुर दर्शन यात्रा के दौरान टाउनहॉल, आनंद समाज वाचनालय की ऐतिहासिकता महामाया मंदिर के ऐतिहासिक महत्य और इतिहास सहित नालदा लाईब्रेरी के संदर्भ में नगर निगम सस्कृति विभाग की कार्यक्रम समन्वयक निष्ठा जोशी ने अवगत कराया

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular