Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhISHRAE रायपुर चैप्टर का पदभार ग्रहण,...

ISHRAE रायपुर चैप्टर का पदभार ग्रहण, सिद्धांत शर्मा पुनः बने अध्यक्ष

Banner Advertising

रायपुर,18 अगस्त 2025 :
ISHRAE के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन NIT रायपुर के गोल्डन टावर में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ISHRAE के रीजनल डायरेक्टर श्री अमरेन्द्र गोस्वामी जी उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता श्री रवि जग्गी जी ने की। रायपुर सब चैप्टर उसके उत्कृष्ट कार्यों के लिए,ISHRAE के राष्ट्रीय कार्यालय के द्वारा रायपुर चैप्टर के रूप में प्रमोटेड किया गया लिए।

इस अवसर पर पुनः अध्यक्ष के रूप में सिद्धांत शर्मा ने ISHRAE रायपुर चैप्टर की अध्यक्षता की शपथ ली। साथ ही, प्रेसिडेंट इलेक्ट के रूप में श्रेयांस दस्सानी ने भी शपथ ग्रहण किया । सचिव पद पर संध्या सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप महोबे ने भी अपने पद की जिम्मेदारी संभाली।

कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ माँ के नाम” के रूप में पौधारोपण के साथ हुई, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।

ISHRAE रायपुर चैप्टर का पदभार ग्रहण, सिद्धांत शर्मा पुनः बने अध्यक्ष

ISHRAE, एक अग्रणी संस्था है जो HVAC&R उद्योग में शिक्षा और रोजगार सृजन के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दे रहा है। यह संस्था तकनीकी शिक्षा और उद्योग से जुड़े लोगों के बीच संवाद स्थापित कर, नवाचार व कौशल विकास को बढ़ावा देती है।

यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि ISHRAE का कार्यक्षेत्र देश के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगाश के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular