बंगाल की खाड़ी में बने एक नए निम्न दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस तूफान के असर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 27 अक्टूबर से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि यह सिस्टम पिछले कुछ घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है और इसी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। 25 अक्टूबर तक यह कम दबाव, 26 अक्टूबर तक अधिक कम दबाव और 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्दी का अहसास बढ़ गया है।




