संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को पुरी के मशहूर समुद्र तट पर एक खास नजारा देखने को मिला। विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्म श्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने इस बार भी अपनी अनोखी कला के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने पुरी बीच पर भारतीय संविधान की महानता को दर्शाती एक बेहद खूबसूरत और प्रभावशाली सैंड स्कल्पचर तैयार की, जिस पर बड़े अक्षरों में ‘हैप्पी कॉन्स्टिट्यूशन डे’ लिखा गया था।

यह सैंड आर्ट करीब 6 टन रेत से बनाई गई और लगभग 6 फीट ऊंची थी, जो दूर से ही भारत की लोकतांत्रिक भावना की शक्ति और सुंदरता को प्रदर्शित कर रही थी। सुदर्शन पटनायक का कहना है कि उनकी इस कला का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि हमारा संविधान ही हमारे लोकतंत्र की नींव और ताकत है, जिसका सम्मान और संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
इस कला को तैयार करने में पटनायक को उनके सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों का भी पूरा सहयोग मिला। स्कल्पचर देखते ही बीच पर आए लोग तस्वीरें और वीडियो बनाते नजर आए और संविधान दिवस की शुभकामनाएं साझा कीं।



