रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में आज 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाली देश की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा कॉन्फ्रेंस DGP–IG मीट का आगाज हो गया। थोड़ी देर में इसका आधिकारिक उद्घाटन होगा, लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका ने शीर्ष अफसरों के साथ बंद कमरे में बैठक की।

पहले दिन लगातार छह घंटे चर्चा
पहले दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकों का सिलसिला चलेगा। देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र की मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय विमर्श होगा। यह कॉन्फ्रेंस देशभर की सुरक्षा एजेंसियों का सबसे बड़ा वार्षिक प्लेटफॉर्म माना जाता है।
VIP मूवमेंट बढ़ा, पीएम भी आज पहुंचेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं। आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रायपुर पहुंचेंगे। सम्मेलन में देशभर से तकरीबन 600 अधिकारी और VIP शामिल हो रहे हैं।
पीएम के लिए नए स्पीकर हाउस M-1 को तैयार किया गया है, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहरे हुए हैं। इस बार पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनाया गया है।
सुरक्षा कड़ी, एयरपोर्ट का अराइवल गेट बंद
कॉन्फ्रेंस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह हाई अलर्ट पर रखा गया है। माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। यात्रियों को गेट-2 से प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा नया रायपुर में भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।



