Tuesday, December 2, 2025
Homeदिल्लीदिल्ली पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटलों को...

दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटलों को जारी किया नोटिस

Banner Advertising

दिल्ली ।  दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी किया है और प्राइवेट अस्पतालों में विदेश से पढ़कर आए डॉक्टरों की जानकारी मांगी है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, UAE, और चीन से MBBS करके आये डॉक्टर्स की जानकारी मांगी गई है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस ने सभी निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे उन डॉक्टर्स की डिटेल अस्पताल प्रशासन से मांगी है, जिन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश, UAE, चीन से MBBS की डिग्री ली है और दिल्ली के निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

NIA ने अल फलाह के 30 डॉक्टर्स के बयान दर्ज किए

एक और खबर ये है कि NIA ने अभी तक अल फलाह मेडिकल कॉलेज के 30 डॉक्टर्स के बयान दर्ज किए हैं। सभी से आतंकी उमर के बारे में सवाल जवाब किए गए हैं। पूछताछ में साथी डॉक्टर्स ने बताया कि उमर का व्यवहार रूड रहता था।

उमर चुनिंदा लोगो को ही अपने कमरे में आने देता था। उमर का एक फोन जम्मू कश्मीर पुलिस के कब्जे में है। उमर के उस फोन में जांच एजेंसी को 4 वीडियो मिले हैं। जिसमें से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आतंकी उमर जिहाद और ह्यूमन बम को सही ठहरा रहा था।

बाकी के 3 वीडियो भी उसी तरह उमर द्वारा बनाए गए हैं। 3 से 5 मिनट तक के ये 3 वीडियो हैं। उमर के फोन के ज़रिए जांच एजेंसी उमर के मददगारों की तलाश में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular