Tuesday, December 2, 2025
HomeSportsइस 18 साल के खिलाड़ी ने...

इस 18 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Banner Advertising

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 18 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे ने ताबड़तोड़ बबबबाजी का नमूना पेश करते हुए हिटमैन रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आयुष ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ महज 53 गेंदों में ही शतक जड़ दिया और विरोधी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी।

रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ा
विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष महात्रे ने 53 गेंदों में कुल 110 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। आयुष फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। आयुष इस समय 18 साल 135 के दिन हैं और उनके नाम पर फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 तीनों ही शतक दर्ज हैं। वहीं रोहित ने जब इन तीनों फॉर्मेट में शतक लगा लिया था, तब वह 19 साल 339 दिन के थे।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular