रायपुर। सरकारी कार्यालयों में समयपालन को सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आज से मंत्रालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पूरी तरह लागू कर दिया गया है। इसके तहत अब हर कर्मचारी को दिन में दो बार—ऑफिस में प्रवेश करते समय और बाहर निकलते समय—अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

नई प्रणाली से लेटलतीफी पर लगेगी लगाम
सरकारी कर्मचारियों की देरी से आने और जल्दी जाने की आदत पर अब प्रभावी नियंत्रण होगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, अनुशासन और जवाबदेही को बढ़ाना है।
बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होने के बाद अब किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की उपस्थिति का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा, जिससे मनमानी पर रोक लगेगी।



