रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd के शेयरों में सोमवार को बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने नवंबर में ₹2,792 करोड़ से अधिक के नए ऑर्डर हासिल करने की जानकारी दी, जिसके बाद निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई।

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को 25 नवंबर 2025 को ₹2,062.71 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिला था। इसके अलावा नवंबर में तीन और ऑर्डर प्राप्त हुए जिनकी कुल कीमत ₹530.72 करोड़ रही। ये सभी ऑर्डर बिल्डिंग, वॉटर और ट्रांसपोर्ट डिवीजन से जुड़े बताए जा रहे हैं।
ऑर्डर बुक में इस मजबूती और ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भी NCC पर बुलिश नज़र आ रहे हैं। सोमवार को शेयर 1% से अधिक चढ़कर ₹175 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।



