Sunday, December 14, 2025
HomeChhattisgarhचालीसा महोत्सव के दौरान चकरभाठा स्टेशन...

चालीसा महोत्सव के दौरान चकरभाठा स्टेशन में 12 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव की सुविधा 

Banner Advertising

b रेलवे प्रशासन द्वारा चकरभाठा में दिनांक 30 एवं 31दिसम्बर को आयोजित चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 02 मिनट के लिए दिया गया है । ठहराव की सुविधा 30 एवं 31 दिसम्बर, 2025 को केवल 02 दिनों के लिए दिया गया है ।
चकरभाठा स्टेशन में ठहराव वाली गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है :-

1- 30 एवं 31 दिसम्बर, 2025 को गाड़ी संख्या 18239 गेवरा रोड- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 21:06 बजे पहुंचेगी तथा 21:08 बजे रवाना होगी ।

2- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 06:39 बजे पहुंचेगी तथा 06:41 बजे रवाना होगी ।

3- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 14:34 बजे पहुंचेगी तथा 14:36 बजे रवाना होगी ।

4- 30 एवं 31दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 10:19 बजे पहुंचेगी तथा 10:21 बजे रवाना होगी ।

5- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 18:02 बजे पहुंचेगी तथा 18:04 बजे रवाना होगी ।

6- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 09:14 बजे पहुंचेगी तथा 09:16 बजे रवाना होगी ।

7- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 18:27 बजे पहुंचेगी तथा 18:29 बजे रवाना होगी ।

8- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 08:43 बजे पहुंचेगी तथा 08:45 बजे रवाना होगी ।

9- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 15:36 बजे पहुंचेगी तथा 15:38 बजे रवाना होगी।

10- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 14:00 बजे पहुंचेगी तथा 14:02 बजे रवाना होगी ।

11- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 20:40 बजे पहुंचेगी तथा 20:42 बजे रवाना होगी ।

12- 30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल – दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 05:25 बजे पहुंचेगी तथा 05:27 बजे रवाना होगी ।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular