Tuesday, January 20, 2026
HomeChhattisgarhकलिंगा विश्वविद्यालय ने यंग इंडियंस (CII)...

कलिंगा विश्वविद्यालय ने यंग इंडियंस (CII) के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Banner Advertising

रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की इकाई यंग इंडियंस (Yi) के साथ अपने मौजूदा समझौता ज्ञापन (एमओयू) को आगामी तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। इस एमओयू का उद्देश्य नेतृत्व विकास और राष्ट्र निर्माण से जुड़ी गतिविधियों में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

एमओयू का नवीनीकरण 6 जनवरी 2026 को कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी, यंग इंडियंस की चेयर पर्सन प्रियांका ग्वालानी, यंग इंडियंस के कोऑर्डिनेटर डॉ. योगेश वैष्णव, डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर शुभम प्रमोद और असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर मुस्कान अग्रवाल मौजूद रहे।

रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी ने कहा कि यह एमओयू विषय पाठ्यक्रम के साथ विद्यार्थियों में उद्योग आधारित कौशल विकास के लिए आवश्यक है। हमने राष्ट्र के सतत् विकास में भूमिका निभाते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और व्यवहारिक प्रतिबद्धताओं को लागु किया है, जिससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और औद्योगिक क्षेत्रों की मांग के अनुरुप आवश्यक कौशल विकसित हुए हैं। वहीं यंग इंडियंस की चेयर पर्सन प्रियांका ग्वालानी ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं को परिवर्तनकारी सोच के साथ जिम्मेदार नागरिक बनाना है और इसके लिए शिक्षा, उद्योग और समाज को जोड़ने वाले मंच उपलब्ध कराना है।

इस सहयोग के तहत कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को यंग इंडियंस के युवा प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, यहां वे नेतृत्व विकास, कौशल संवर्धन, सामुदायिक सेवा और राष्ट्रीय विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स की योजना बनाने और उन्हें लागू करने का अवसर प्राप्त करेंगे। छात्र यंग इंडियंस के राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला, सम्मेलन और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular