राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 एक्टिवा चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम ने इस कार्रवाई में मुख्य आरोपित सहित चोरी के वाहन खपाने और खरीदने वाले कुल 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक्टिवा चोरी करते थे और उन्हें आस-पास की पार्किंग में छिपा देते थे। कुछ दिन बाद गाड़ियों को बेहद सस्ते दामों में बेच दिया जाता था। पहचान छिपाने के लिए आरोपित वाहन का नंबर भी हटा देते थे।
पुलिस के अनुसार बोरियाकला मुजगहन निवासी रोशन रात्रे एक्टिवा चोरी का मुख्य आरोपित है। वह मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर शहर के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी करता था। चोरी के बाद वह एक्टिवा को खपाने के लिए अपने परिचित कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले और मुस्कान रात्रे को सौंप देता था। ये तीनों आरोपित चोरी की गाड़ियों का स्वयं उपयोग करने के साथ-साथ गांव के रिश्तेदारों और परिचितों को बेच देते थे।



