रायपुर। आज संध्या नगर पालिक निगम रायपुर में महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता और आयुक्त विश्वदीप की उपस्थिति रही। आयुक्त विश्वदीप 21 जनवरी को नगर निगम के नवगठित जल बोर्ड समिति के सदस्य अधिकारियों की बैठक लेंगे।
बैठक में महापौर मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुए जलबोर्ड का गठन किया गया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होने निर्देश दिये कि राईजिग एवं मेन डिस्ट्रीब्यूशन लाईन की जानकारी संकलित कर समस्त जोनों के साथ मिलकर कार्य सुनिश्चित किया जाए। समस्त जोन के चिन्हित वार्ड जहां जल संकट एवं पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य नहीं हुआ है ऐसे स्थानों का चिन्हांकन कर कार्य योजना समय सीमा में बनाये जाने के निर्देश दिये ।
जल बोर्ड गठित समिति में 8 सदस्यीय टीम काम करेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर में पानी की समस्या, पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य, पाईप लाईन लीकेज ऐसे सभी कार्यों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी समिति के सभी सदस्यों की होगी। शहर में पेयजल संकट को लेकर शासन का स्पष्ट निर्देश है, पेयजल से संबंधित कोई भी प्रस्ताव शासन स्तर पर नहीं रूकेंगे। जल बोर्ड के सभी सदस्य मार्निंग विजिट कर चिन्हित पेयजल संकट वाले स्थानों का अध्ययन कर फोटो साझा करेंगे। नई पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य में राईजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यों का प्रस्ताव इंजीनियर्स अच्छी तरह जांच के उपरांत प्रस्ताव महापौर के समक्ष रखेंगे। महापौर ने कहा हमारी पहली प्राथमिकता सभी 70 वार्डों में पेयजल की समस्या को दूर करना है, उन्होंने इसके लिए पेयजल संकट वाले मुख्य स्थानों की जांच कर उसके स्थायी निराकरण हेतु प्रस्ताव 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी प्लान डिजाइन संकलित कर कार्य करने के निर्देश दिये। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। जल बोर्ड गठन के कार्य हेतु क्रमशः 5 जोनों का अधीक्षण अभियंता पी. राजेश नायडू एवं 5 जोनों का अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर को दायित्व दिया गया है।




