जशपुर। जशपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 55 लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई नारायणपुर थाना क्षेत्र में की गई।

ऑपरेशन आघात के तहत घेराबंदी
जशपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत यह सफलता मिली। 20 जनवरी की सुबह नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति कार में गांजा लेकर कुनकुरी की ओर से नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस ने बगीचा पुलिस के साथ मिलकर रानीकोंबो गांव के पास घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका।
180 पैकेट गांजा बरामद
कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने डिक्की और कारपेट के नीचे छिपाकर रखे गए 180 पैकेट गांजा बरामद किया। जब्त गांजे का वजन 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम पाया गया।
55.50 लाख रुपए की आंकी गई कीमत
पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की बाजार कीमत लगभग 55 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया है।



