छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे भाटापारा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में स्थित रियल स्टील प्लांट के कोयला भट्टे में गुरुवार को अचानक विस्फोट हो गया। इस भीषण हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

विस्फोट के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। आग और धमाके की चपेट में आए घायल मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।



