आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रोटरी क्लब रायपुर इंफिनिटी के द्वारा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, पाथर्डी में 77 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लाह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों को स्नैक्स एवं मिठाई का डब्बा दिया गया जिसमें रोटरी क्लब आफ रायपुर इंफिनिटी के अध्यक्ष नितेश बंसल तथा सचिव अशोक गर्ग एवं प्रोग्राम चेयरपर्सन – कैलाश अग्रवाल के तत्वाधान में या प्रोग्राम सफल किया गया I साथ ही कार्यक्रम में मौजूद राज अग्रवाल, नवल अग्रवाल, प्रिया बंसल, सोनल अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल सभी उपस्थित थे I




