रायपुर । ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने महाराष्ट्र और राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के 14 थाना और साइबर सेल में पहले से शिकायतें दर्ज हैं।

24 लाख की साइबर ठगी से हुआ था खुलासा
थाना राखी क्षेत्र के निवासी पारस कुमार धीवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑनलाइन वर्क-फ्रॉम-होम के जरिए अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे करीब 24 लाख रुपये की ठगी की गई है। शिकायत के आधार पर थाना राखी में अपराध क्रमांक 224/24 के तहत धारा 318(4) और 3(5) भातकनीकी साक्ष्यों से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने मामले की गहन जांच करते हुए बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और टेलीग्राम प्लेटफॉर्म से जुड़े तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ठगी में शामिल मुख्य आरोपियों की पहचान की गई।रतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।



