Saturday, August 30, 2025
Homeदिल्लीजोधपुर में होगी आरएसएस की अखिल...

जोधपुर में होगी आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक

Banner Advertising

दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस वर्ष राजस्थान के जोधपुर में होगी। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दिल्ली में होने वाले तीन दिवसीय विशेष संबोधन के बाद यह पहली बड़ी बैठक होगी जिसमें संघ के सभी शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। पांच से सात सितंबर के बीच होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में हाल में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती सहित संघ के 32 सहयोगी संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री और अन्य महत्त्वपूर्ण पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर हर साल होने वाली इस बैठक में पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा अगले वर्ष के कार्यक्रमों के लिए रणनीति और आपसी समन्वय स्थापित करने पर विचार किया जाता है। लेकिन हाल-फिहाल में हुई प्रमुख घटनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाता है। पिछले वर्ष अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल के पलक्कड़ में आयोजित की गई थी।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular