Tuesday, January 20, 2026
HomeBollywoodदूसरी बार भी बेटे के पिता...

दूसरी बार भी बेटे के पिता बने B Praak

Banner Advertising

फेमस सिंगर बी प्राक (B Praak) अपने गानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस समय वो दूसरी बार पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म की जानकारी खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया और बेटे के नाम का खुलासा करते हुए उसको आध्यात्मिक पुनर्जन्म बताया है.

बता दें कि बी प्राक (B Praak) ने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘सब राधे राधे है. जय श्रीकृष्ण’. बी प्राक (B Praak) के पोस्ट में बाल कृष्ण की एक फोटो शेयर किया गया है. साथ ही अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए लिखा- ”द्विज बच्चन, पुनर्जन्म – एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म, राधे श्याम की दिव्य कृपा से, हमें 01 दिसंबर, 2025 को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है’.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular