दिल्ली-एनसीआर में नए साल से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने सक्रिय एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंशुल राणा और विक्की के रूप में हुई है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और सप्लाई चेन की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा झटका लगा है।



