Tuesday, January 27, 2026
HomeChhattisgarhबड़ी कार्रवाई: 1008 पौवा अवैध शराब...

बड़ी कार्रवाई: 1008 पौवा अवैध शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Banner Advertising

रायपुर । एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट रायपुर एवं थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1008 पौवा अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 181 लीटर 440 मिलीलीटर आंकी गई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 11 हजार 360 रुपये है, जबकि शराब बिक्री से प्राप्त 19 हजार 100 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। इस प्रकार कुल जब्ती 1 लाख 30 हजार 460 रुपये की हुई है।

पुलिस कार्रवाई में शराब परिवहन एवं संग्रहण में प्रयुक्त स्कूटर क्रमांक CG 04 HQ 2794 को भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई थाना खरोरा, जिला रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 56/26, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

हालेश्वर कुमार साहू (28 वर्ष), निवासी ग्राम सारागांव, वार्ड क्रमांक 08, पुराना गौरा चौक, थाना खरोरा
चन्द्रशेखर साहू (21 वर्ष), निवासी ग्राम सारागांव भाठापारा, वार्ड क्रमांक 02, थाना खरोरा
अजय धीवर (21 वर्ष), निवासी खरोरा, वार्ड क्रमांक 10, थाना खरोरा

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular