पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। कुछ बूथों पर नाराज मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है। इसके बावजूद दोपहर तीन बजे 60.43 फीसदी मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे ही 60 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान के दिया है। पश्चिम चंपारण में 61.99%, पूर्वी चंपारण में 61.92%, शिवहर में 61.85%, सीतामढ़ी में 58.32%, मधुबनी में 55.53%, सुपौल में 62.06%, अररिया में 59.80%, किशनगंज में 66.10%, पूर्णिया में 64.22%, कटिहार में 63.80%, भागलपुर में 58.37%, बांका में 63.03%, कैमूर (भभुआ) में 62.26%, रोहतास में 55.92%, अरवल में 58.26%, जहानाबाद में 58.72%, औरंगाबाद में 60.59%, गया में 62.74%, नवादा में 53.17% तथा जमुई में 63.33% मतदान हुआ है।



