Saturday, November 15, 2025
HomeChhattisgarhआउटडोर स्टेडियम में बाइक रेसिंग प्रतियोगिता...

आउटडोर स्टेडियम में बाइक रेसिंग प्रतियोगिता आज से, आप भी बाइकर्स का रोमांच देखने पहुंचे

Banner Advertising

रायपुर. राजधानी के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में आज से दो दिनों तक छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस स्पर्धा में देश भर के लगभग 115 प्रोफेशनल राइडर्स हिस्सा लेंगे. छत्तीसगढ़ के 50 राइडर्स में चयनित बेस्ट राइडर्स को इस स्पर्धा में प्रदर्शन का मौका मिलेगा. इस स्पर्धा की थीम सेफ रेसिंग-सेफ राइडिंग-सेफ ड्राइविंग है.

जानकारी के मुताबिक, आउटडोर स्टेडियम के पूरे ग्राउंड को समतल करने के बाद उसमें राइडर्स की जंपिंग के लिए ट्रैक तैयार है. इसकी ऊंचाई लगभग 3-5 फीट तक होगी. चूंकि इस ट्रेक पर राइडर्स को स्पीड नियंत्रित करते हुए अनेक बाधाओं का भी सामना करना पड़ेगा, इसके लिए भी अलग से तैयारी की गई है. वहीं फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस के लिए 13 फीट ऊंचा हर्डल ट्रैक की तैयारी है. इस रेसिंग में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी प्रदर्शन के लिए उतरेंगे. उन्हें एसोसिएशन की ओर से जांच-पड़ताल के बाद सुरक्षा मानक को ध्यान में रखकर अनुमति दी जाएगी. देश की सबसे कम उम्र की राइडर्स ऐलिना मंसूर जिन्होंने 9 साल की उम्र में ही नेशनल में भाग लिया था, अभी वह 14 साल की हो चुकी है, वह यहां भाग लेने आ रही है.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular