Thursday, October 30, 2025
HomeChhattisgarhबिग बॉस के घर पहुंचे दोनों...

बिग बॉस के घर पहुंचे दोनों जॉली, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने ली प्रतियोगियों की क्लास

Banner Advertising

‘बिग बॉस 19’ के वीकएंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते सलमान की जगह अरशद वारसी और अक्षय कुमार नजर आए। इस अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें ‘जॉली एलएलबी 3’ के ये दोनों स्टार्स अलग ही अंदाज में शो के प्रतियोगियों की क्लास ले रहे हैं।
बिग बॉस 19’ में शनिवार को सलमान खान का दबंग अंदाज नहीं, अक्षय कुमार और अरशद वारसी का फनी अंदाज देखने को मिलेगा। शो के प्रोमाे में दोनों मस्ती-मस्ती में प्रतियोगियों की क्लास ले रहे हैं। कुनिका, नीलम और बसीर अली को खासतौर पर ऐसी-ऐसी बातें अक्षय और अरशद ने कहीं, जिन्हें सुनकर ऑडियंस को मजा आ गया। यह दोनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का प्रमोशन करने इस शो में आए हैं।

अक्षय और अरशद ने उड़ाया प्रतियोगियों का मजाक
अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने शो में आते ही सबसे पहले प्रतियोगियों को कहा, ‘आप लोग इतना क्यों तैयार होकर बैठे हैं, शादी में जाना है।’ फिर अरशद बोले, ‘बसीर ने तो कपड़े भी नहीं पहने हैं।’ आगे वह नीलम को कहते हैं, ‘आप तो गुडियों में फंस गईं।’ दरअसल, नीलम को शो की दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट्स काफी परेशान कर रही हैं।

कुनिका की तारीफ करते नजर आए अक्षय कुमार
आगे अक्षय कुमार ने कुनिका को कहा, ‘आपके साथ मैंने ‘खिलाड़ी’ में एक गाना किया था, आप आज भी वैसी ही दिखती हैं।’ कुनिका ने जब थैंक्स कहा तो अक्षय बोले, ‘अरे, ऐसा कहना पड़ता है।’ यह सुनकर सबकी हंसी छूट गई। आखिर में शो के एक प्रतियोगी ने अक्षय कुमार और अरशद के बारे में कहा, ‘दोनों भाई, तबाही हैं।’

कब रिलीज हो रही है ‘जाॅली एलएलबी 3’
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय और अरशद ने वकील जॉली का किरदार ही निभाया है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular