Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhलोकसभा में बृजमोहन की मांग :...

लोकसभा में बृजमोहन की मांग : योग कौशल विकास से युवाओं को जोड़ें रोजगार से

Banner Advertising

रायपुर। रायपुर सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ के युवाओं के योग कौशल विकास और रोजगार से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि “योग भारत की प्राचीन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और आज यह स्वास्थ्य, फिटनेस और वेलनेस इंडस्ट्री में नए अवसर पैदा कर रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।”

सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री से यह जानकारी मांगी कि योग कौशल हेतु कितने पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं, उनकी अवधि क्या है, अब तक कितने युवाओं को प्रशिक्षण मिला है और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कौन-सी पहल कर रही है।

जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS), शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (CTS) और जन शिक्षण संस्थानों (JSS) के तहत योग अनुदेशक, योग प्रशिक्षक और सहायक योग अनुदेशक जैसे पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनकी अवधि 200 से 500 घंटे (लगभग 3 से 6 माह) है।

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 में 3018 लाभार्थी और 2024-25 में अब तक 3006 लाभार्थी योग प्रशिक्षण ले चुके हैं। छत्तीसगढ़ में पीएमकेवीवाई के तहत 291 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा, ‘कॉस्मेटोलॉजी’, ‘स्पा थेरेपी’, ‘योग अनुदेशक (ब्यूटी एंड वेलनेस)’ और ‘योग प्रशिक्षक (स्पोर्ट्स)’ जैसे ट्रेडों में भी युवाओं को अवसर मिल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) पोर्टल और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले (PMNAM) का आयोजन किया जा रहा है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ के युवाओं को योग और वेलनेस सेक्टर में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार और रोजगार दोनों से जोड़ा जाएगा। यह प्रदेश के युवाओं के लिए स्वास्थ्य और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा अवसर है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular