Thursday, January 29, 2026
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23...

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से, 20 मार्च तक चलेगी कार्यवाही

Banner Advertising

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की तिथियां तय कर दी गई हैं। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होगी, जो 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

सत्र के पहले दिन 23 फरवरी को राज्यपाल रमेन डेका विधानसभा में अभिभाषण देंगे। राज्यपाल के संबोधन के साथ ही बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसमें राज्य सरकार अपनी नीतियों, प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी।

बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा, जिस पर सदन में विस्तृत चर्चा होगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के कामकाज, जनहित से जुड़े मुद्दे, नए विधेयक और अनुपूरक बजट पर भी चर्चा और बहस होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular