रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय मंगलवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर राजधानी के तेलीबांधा गुरूद्वारा में माथा टेकने के बाद माता सुंदरी पब्लिक स्कूल पहुंचे। माथा टेकने के बाद उन्होंने कहा कि, गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन करने आया हूं। सीएम साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, हमारा सौभाग्य है कि, हम सभी यहां वीर बाल दिवस मनाने एकत्र हुए हैं। आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है। छह और नौ वर्ष की आयु में दोनों वीरों को शहादत मिली। मुगलों के दबाव के बावजूद भी उन्होंने कुर्बानी चुनी, सिख समाज का इतिहास ऐसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है।
सीएम साय ने आगे कहा कि, सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने हार नहीं मानी, इसलिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया। कहीं न कहीं उन्हें देश के इतिहास में जगह नहीं मिली लेकिन हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने देश दुनिया में साहिबजादों को याद रखने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में आज का दिन मनाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने माता सुंदरी पब्लिक स्कूल में साहिबजादों की याद में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने वीर साहिबजादों की तस्वीर पर दीप जलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि, वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जा रहा है।
18 लाख लोगों को मिलेगा पीएम आवास
सीएम साय ने आगे कहा कि, इस स्कूल का नामकरण वीर साहिबजादों की माता, माता सुंदरी के नाम पर हुआ है। मेरी बहुत शुभकामनाएं हैं कि ये स्कूल लगातार तरक्की करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में हमने जो भी वादा किया है, उसे हमारी सरकार पांच साल में पूरा करेगी। इस गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार बनते ही हमने 18 लाख लोगों को मकान देने का निर्णय ले लिया और सुशासन दिवस पर 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दिया है।