दिल्ली में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह ने MCD मुख्यालय से 17 बैकहो लोडर और 2 सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये मशीनें राजधानी में कचरा प्रबंधन, नालों की सफाई और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यों को पहले से अधिक तेज़ और कुशल बनाने में सहायक होंगी।

इस अवसर पर डिप्टी मेयर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, उपाध्यक्ष सुंदर सिंह और DEMS समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। नई मशीनों के शामिल होने से MCD की सफाई व्यवस्था को और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



