Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhस्वच्छता संगम : राष्ट्रीय स्तर पर...

स्वच्छता संगम : राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का स्वच्छता में गौरव दिलवाने वाले नगरीय निकायों का सम्मान

Banner Advertising

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा बिलासपुर में स्वच्छता संगम का आयोजन रखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के कारकमलों से राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य को गौरव दिलवाने वाले नगरीय निकायों को मंच पर सम्मानित किया गया. यहां यह उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर पालिक निगम को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देश में मेट्रो सिटीज श्रेणी में 11996 अंकों सहित चौथी रैंक प्राप्त हुई है और रायपुर शहर गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7 स्टार रैंकिंग प्राप्त शहर है.
रायपुर नगर पालिक निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा मिनिस्ट्रीयल अवार्ड से सम्मानित किया गया. स्वच्छता संगम में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मिनिस्ट्रीयल अवार्ड से पुरस्कृत रायपुर शहर को मंच पर सम्मानित किया गया.
रायपुर शहर हेतु सम्मान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के करकमलों से रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे ने सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त विश्वदीप, स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, स्वच्छ भारत मिशन सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता योगेश कडु, विशेषज्ञ सूरज चंद्राकर की उपस्थिति में प्राप्त किया.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular