रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज राहुल गांधी के चीन अतिक्रमण मुद्दे को लेकर चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चीन के अतिक्रमण पर नहीं बोल रहे हैं जबकि राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। चीन वर्षों से हमारी भूमि का अतिक्रमण कर रहा है, वे इमारतें और पुल बना रहे हैं, लेकिन भारत सरकार ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोला है…, “कहते हैं।
#WATCH | "They are not speaking on China's transgression while Rahul Gandhi has been raising this issue consistently. China has been transgressing our land for years, they are constructing buildings and bridges, but the Indian Government hasn't spoken a word on this issue…,"… pic.twitter.com/LOj4UAaUTn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 8, 2023